Home » छत्तीसगढ़ » जिले में पांच सरपंच और 16 पंचों के लिए होंगे उप चुनाव

जिले में पांच सरपंच और 16 पंचों के लिए होंगे उप चुनाव

👤 admin5 | Updated on:27 May 2017 11:39 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

महासमुंद। महासमुंद जिले में पांच सरपंच और 16 पंचों के रिक्प पदों के लिए उप चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव के लिए कार्यत्रढम जारी कर दिया गया है। इसके तहत 29 मई को निर्वाचन की सूचना के पकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र शुरू हो जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तारीख 5 जून को दोपहर तीन बजे तक, जांच 6 जून को सवेरे 10 बजे से, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 8 जून को दोपहर तीन बजे तक, पतीक चिन्ह आबंटन दोपहर तीन बजे के बाद तथा मतदान 18 जून को सवेरे 7 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मौके पर ही मतगणना की जाएगी। पभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार यदु ने चुनाव हो रहे विकासखंडों के लिए संबंधित तहसीलदारों को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्प करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की जवाबदारी सौंपी है।

स्थानीय निर्वाचन शाखा से पाप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत चिंगरौद के वार्ड 2 में पंच, ग्राम पंचायत जोगीडीपा के वार्ड 5 में पंच, ग्राम पंचायत बकमा के वार्ड 15 में पंच, ग्राम पंचायत छिलपावन के वार्ड 8 में पंच एवं ग्राम पंचायत शेर में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार महासमुंद को रिटर्निग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्प किया गया है। इसी पकार जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत बोड़राबांध के वार्ड 4 में पंच, ग्राम पंचायत बोकरामुड़ाकला के वार्ड 4 में पंच, ग्राम पंचायत मोंगरापाली (रे) के वार्ड 7 में पंच तथा ग्राम पंचायत खाड़ादरहा में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार बागबाहरा को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबाहरा को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्प किया गया है।

जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत खैरखुंटा के वार्ड 6 में पंच, ग्राम पंचायत कोल्दा के वार्ड 9 में पंच, ग्राम पंचायत गोपालपुर के वार्ड 1 में पंच, ग्राम पंचायत खेड़ीगांव के वार्ड 9 में पंच, ग्राम पंचायत परसदा के वार्ड 3 में पंच, ग्राम पंचायत बिजेमाल के वार्ड 6 में पंच, ग्राम पंचायत कोदोपाली के वार्ड 10 में पंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार पिथौरा को रिटर्निंग आफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिथौरा को सहायक रिटर्रिग आफिसर नियुक्प किया गया है। इसी पकार जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत पलसापाली अ के वार्ड 5 में पंच, ग्राम पंचायत उमरिया के वार्ड 2 में पंच एवं ग्राम पंचायत बरोली में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए नायब तहसीलदार बसना को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना को सहायक रिटर्रिग ऑफिसर नियुक्प किया गया है। इसी पकार जनपद पंचायत सरायपाली के ग्राम पंचायत राजाडीह में सरपंच एवं ग्राम पंचायत किसड़ी में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार सरायपाली को रिटर्निग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरायपाली को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्प किया गया है।

Share it
Top