Home » छत्तीसगढ़ » नरेन्द्र मोदी दूसरे महात्मा गांधीः गोयल

नरेन्द्र मोदी दूसरे महात्मा गांधीः गोयल

👤 admin5 | Updated on:27 May 2017 11:41 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। पधानमंत्री नरेन्द मोदी हमारे देश के दूसरे महात्मा गांधी है। आजादी के बाद देश के किसी पधानमंत्री ने जो काम नहीं किया वह काम श्री मोदी ने किया है। उन्होंने देश से महंगाई, गरीबी व भ्रष्टाचार को मिटाया है। श्री मोदी ने जिस तरह से देश के लिए काम किए है उससे पभावित होकर राष्ट्रपति ने भी उनकी तारीफ की है। उक्प बातें केन्दीय मंत्री विजय गोयल ने पधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व में केन्द सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह एवं विकास पदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कहीं।

केन्दीय मंत्री श्री गोयल ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में देश का पधानमंत्री ने जो निर्णय नहीं लिया उसे नरेन्द मोदी ने लिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को ऐसा पधानमंत्री नहीं मिला जो देश की जनता के हित में निर्णय ले सके। 50 साल के लंबे समय से देश की जनता को एक ऐसे व्यक्पि की तलाश थी जो देश से महंगाई, गरीबी व भ्रष्टाचार को समाप्त कर सके। ऐसा व्यक्पि देश की जनता को गुजरात में बैठा मिला जिसे जनता ने चुना और पधानमंत्री बनाया। पधानमंत्री बनते ही नरेन्द मोदी जनता के विश्वास पर खड़ा उतरे और देश से महंगाई, गरीबी व भ्रष्टचार को मिटाया। श्री मोदी ने देश में विकास की कई योजनाएं लाकर गरीबों को मजबूत बनाया। उनके इस काम से पभावित होकर स्वयं राष्ट्रपति ने भी उनकी तारीफ की। श्री गोयल ने श्री मोदी को देश के दूसरे महात्मा गांधी बताया है। इसलिए श्री मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास। उन्हेंने कहा कि 50 सालों की तुलना में श्री मोदी ने देश को नई रूंचाई तक पहुंचाया है। उनके विकास की नीति से पभावित होकर यूपी के लोगों ने भी विकास को वोट दिया है। नोटबंदी का फैसला उनका सबसे बड़ा व ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले के बाद बैंकों व एटीएम में लंबी लाइनें लगने शुरू हो गई। घंटो लाइन में लगने के बाद भी लोगों ने अपनी तकलीफ भुलाकर श्री मोदी के इस फैसले का समर्थन किया। केन्दीय मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मैं देश के कई राज्यों में घुमा हूं। लेकिन छग राज्य के मुख्यमंत्री के जैसा मैंने कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि सुराज अभियान के जरिए भरी दोपहर में कई किलोमीटर का सफर कर गांवों में पहुंचना फिर वहां अदालत लगाकर मौके पर लोगों की समस्या सुनकर उनका निराकरण करना यह काम एक सच्चा व इमानदार मुख्यमंत्री ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस योजना से देशभर को सबक लेना व सिखना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि डा. रमन सिंह 13 साल से पदेश की जनता की समस्याओ के लिए लड़ रहे है। इससे इमानदार मुख्यमंत्री पूरे देश में नहीं है।

मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने संबोधन में नरेन्द मोदी जी के 3 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश का मान-सम्मान व गौरव बढ़ा। श्री मोदी के पधानमंत्री बनने के बाद देश के पति व्यक्पि के अंदर उत्साह का वातारण है। उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल पर पहार करते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में देश भ्रष्टाचार व आतंक में डूबा हुआ था। रोज नये घोटाले होते थे। लेकिन इसके बाद एक ताजा हवा का झोंका आया। और एक ऐसी किरण जो पूरे देश में ना केवल रोशनी बल्कि नयी ऊर्जा भी लायी। देश को ऐसा नेतृत्व मिला जिससे आजादी के बाद लोगों को लगा कि हर आदमी अपना बेटा व अपना भाई है। डा. सिंह ने कहा कि श्री मोदी एक गरीब परिवार व गरीब परिस्थितियों से निकल कर ऊपर आये व्यक्पि है जो आम आदमी के बीच से उभरकर आज पधानमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि यह चमत्कार करने की ताकत सिर्प श्री मोदी के पास ही थी जो उन्होंने करके दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने गांव व किसान, महिलाओं एवं आम लोगों के जीवन में ऐसा परिवर्तन लाया जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते थे।

Share it
Top