Home » छत्तीसगढ़ » शिक्षा मंत्री का घेराव करने जा रहे जोगी पार्टी के छात्र नेताओ को पुलिस ने रोका

शिक्षा मंत्री का घेराव करने जा रहे जोगी पार्टी के छात्र नेताओ को पुलिस ने रोका

👤 admin5 | Updated on:28 May 2017 11:44 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। रमन मंत्रिमंडल में आऊसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती के फैसले के विरोध में शुकवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ो की संख्या में रैली की शक्ल में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का घेराव करने का पयास किया। पुलिस ने पदर्शनकारियें को इस बीच रास्ते में बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया। इस दौरान पदर्शनकारियें एवं पुलिस कर्मियों के बीच झुमाझटकी भी हुई। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश देने के बाद भी जब वे नहीं माने तो उन्हे गिरफ्तार कर जेल परिसर ले जाया गया, जहां कुछ घंटे रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

छगजकां के छात्र नेता पदीप साहू एवं आकाश साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रनेता रैली की शक्ल में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का निवास घेरने निकले। इससे पहले कि पदर्शकारी मंत्री निवास तक पहुंच पाते उससे पहले ही अभियंता चौक के पास पुलिस बल द्वारा बेरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने पहले पदर्शनकारियों को समझाईश दी गई लेकिन पदर्शनकारी बेरिकेड्स को लांघकर जाने का पयास करने लगे। इस दौरान पदर्शनकारियें का पुलिस कर्मियें से झूमाझटकी भी हुई। पदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को गिरफ्तारी करनी पड़ी। गिरफ्तार करने के बाद पदर्शनकारियों को जेल परिसर ले जाया गया, जहां कुछ घंटे रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

जोगी के पदाधिकारी का कहना है कि रमन सरकार छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही है और पतिभावान युवाओं का भर्ती नकर बाहर से आऊटसोर्सिंग कर छत्तीसगढ़ियों का शोषण कर रही है बाहर की निजी कम्पनीयों को पायदा पहुंचाने भाजपा सरकार ने आऊटसोर्सिंग का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में
20 लाख से अधिक शिक्षित बेरोजगार है जिनको शासकीय सेवा में भर्ती का अवसर मिलना चाहिए। अपने करीबी लोगो को भाजपा सरकार आऊटसोर्सिंग के माध्यम से सीधा पायदा पहुंचाना चाहती है ।

Share it
Top