Home » छत्तीसगढ़ » तालाब खोदकर मुरूम निकाल रहे ठेकेदार

तालाब खोदकर मुरूम निकाल रहे ठेकेदार

👤 admin5 | Updated on:28 May 2017 11:45 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जगदलपुर। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी का असर अब तालाबों पर होने लगा है और उनका पानी सूख चुका है। जिसके फलस्वरूप सड़क व अन्य निर्माण कार्यों में लगने वाली मुरूम की सप्लाई पाप्त करने के लिए सप्लाई ठेकेदारें द्वारा तालाबों को खोदकर मुरूम निकाली जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अनेक तालाबों में इतनी अधिक खोदाई कर दी गई है कि इन तालाबों में 20 फीट से ऊपर गहरे गढ्डे हो गए हैं। इस संबंध में यह भी एक उल्लेखनीय तथ्य है कि इन तालाबों की खुदाई का कोई रिकार्ड मायनिंग विभाग के पास नहीं है और यह अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है। अपने आर्थिक हितों के लिए इन तालाबों का वैज्ञानिक तरीके से उत्खनन नहीं हो रहा है जिससे आने वाले बरसात के मौसम में लोगों को इन तालाबों से नुकसान भी पहुंच सकता है। यह कम स्थानीय नगर के पास स्थित माचकोट वन क्षेत्र
, बिरिंगपाल, सेमरा, मालगांव, धनपुंजी, आड़ावाल सहित अनेकों गांवों में चल रहा है। लोगों ने मांग की है कि तालाबें के गहरे होने से निश्चित रूप से पानी बरसात के मौसम में पर्याप्त भर सकेगा लेकिन मनमाने तरीके से तालाबों के किनारों को खोद देने से यह पानी गांवों में भर सकता है और इससे जान और माल दोनें का नुकसान हो सकता है इसलिए इस खनन को युक्पियुक्प तरीके से करने की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में खनिज अधिकारी का कहना है कि अवैध मुरूम खनन के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी स्थान पर ऐसा कार्य होता है तो इसकी शिकायत खनिज विभाग को की जा सकती है।

Share it
Top