Home » छत्तीसगढ़ » केंद्रीय राज्य मंत्री ने एजुकेशन हब की सराहना की

केंद्रीय राज्य मंत्री ने एजुकेशन हब की सराहना की

👤 Admin 1 | Updated on:29 May 2017 6:50 PM GMT
Share Post

कोरबा, (वीअ)। क्रेंदीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन व राज्य मार्ग नौपरिवहन (शिपिंग) रसायन व उर्वरक मंत्रालय मनसुख एल मण्डाविया ने स्याहीमुड़ी में निर्माणाधीन पं. दीन दयाल उपाध्याय एजुकेशन हब का अवलोकन किया। कलेक्टर पी दयानंद ने उन्हें बताया कि खनिज न्यास मद से एजुकेशन हब का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान 2017 कोरबा जिले के प्रवास के दौरान 11 मई को एजुकेशन हब का नामकरण महान चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने की घोषणा की थी। इसमें जिले के दूरस्थ अंचल के ग्रामीण बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक शिक्षा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि एजुकेशन हब मे ंआधुनिक स्तर की शिक्षा, खेल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए परिसर में विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। यहां विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा दिया जायेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री मण्डाविया ने एजुकेशन हब की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल पायेगी।

Share it
Top