Home » छत्तीसगढ़ » स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ से एकमात्र नेता सरोज पांडेय का नाम

स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ से एकमात्र नेता सरोज पांडेय का नाम

👤 manish kumar | Updated on:14 Oct 2019 5:22 AM GMT

स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ से एकमात्र नेता सरोज पांडेय का नाम

Share Post

रायपुर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में 13वें नंबर पर भाजपा महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को ही जगह मिली है।सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि भाजपा के इस फैसले से रमन सिंह का कद घटता नजर आ रहा है। वहीं सरोज पांडेय को 13वें नंबर पर जगह मिलने से राष्ट्रीय राजनीति में उनकी पकड़ मजबूत हुई है है।माना यह जा रहा है कि अंतागढ़ टेप कांड और दंतेवाड़ा उपचुनाव हारने के बाद पार्टी में डॉ रमन सिंह की पकड़ कमजोर हुई है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर अच्छा संदेश नहीं गया है। ऐसे में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ राज्य में डॉ रमन सिंह का विकल्प तैयार करने में जुट गया है। इससे सरोज पांडे की लाबी सक्रिय हो गई है। भाजपा सूत्रों का दावा है कि अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में भी स्टार प्रचारकों की सूची से डॉ रमन सिंह बाहर हो सकते हैं।

स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर केंद्र की सरकार में भी नंबर दो, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम है। वहीं तेरहवें नंबर पर छत्तीसगढ़ से एकमात्र नेता सरोज पांडेय का नाम है। हिस

Share it
Top