Home » छत्तीसगढ़ » नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा जिले से 3 अपहृत 24 घंटे बाद हुए रिहा

नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा जिले से 3 अपहृत 24 घंटे बाद हुए रिहा

👤 manish kumar | Updated on:14 Oct 2019 5:37 AM GMT

नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा जिले से 3 अपहृत 24 घंटे बाद हुए रिहा

Share Post

गदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नहाड़ी के पास से शुक्रवार दोपहर नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के इंजीनियर अरुण मरावी और टेक्नीकल इंजीनियर मोहन बघेल समेत दुर्ग की गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी का अपहरण कर लिया था। करीब 30 घंटे बाद शनिवार की देर शाम समेली गांव के पास उन्हें छोड़ दिया। नक्सलियों ने उनकी बाइक और मोबाइल भी लौटा दी है।


उल्लेखनीय है कि कुआकोंडा ब्लॉक में पालनार-अरनपुर-मुलेर करीब बीस किलोमीटर लंबी सडक़ तैयार की जानी है और नक्सली नहीं चाहते कि यह सडक़ बने, वे कई बार इस सडक़ को खोद चुके हैं। शुक्रवार को मौके का मुआयना करने के लिए दोनों इंजीनियर मुंशी के साथ वहां पहुंचे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने तीनों को अगवा कर लिया था। वे मलांगिर और अरनपुर एरिया के नक्सलियों के कब्जे में थे। नक्सलियों ने अपहृत अधिकारियों को सडक़ काम बंद करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली चंगुल से रिहा किए दोनों अधिकारी और मुंशी कल देर रात पुलिस के समक्ष पहुंच गए थे। आज दोपहर उन्हें दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। हिस

Share it
Top