Home » छत्तीसगढ़ » भाजपा का अस्तित्व बस्तर से खत्म करेगी चित्रकोट की जनता : मरकाम

भाजपा का अस्तित्व बस्तर से खत्म करेगी चित्रकोट की जनता : मरकाम

👤 manish kumar | Updated on:16 Oct 2019 5:24 AM GMT

भाजपा का अस्तित्व बस्तर से खत्म करेगी चित्रकोट की जनता : मरकाम

Share Post

जगदलपुर । चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के तहत प्रचार में न‍िकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को सिरिसगुड़ा, सिंघनपुर व पोटानार में मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को ऐतिहासिक जीत द‍िलाने की अपील की। उन्‍होंने कहा क‍ि, जनता चित्रकोट विधानसभा सीट कांग्रेस को दिलाकर भाजपा का अस्तित्व बस्तर से खत्म करेगी।

प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के विकास के लिए जो कार्य किया है, वह कार्य 15 वर्षों में भाजपा ने कभी नहीं किया। इस दौरान भाजपा ने हमेशा छलावा किया जिसका परिणाम है कि बस्तर की 11 विधानसभा सीटों से कांग्रेसी विधायक बनाकर उनको करारा जवाब दिया । अब चित्रकूट विधानसभा में कांग्रेसी विधायक बनाकर भाजपा को करारा जवाब देने का समय आ गया है और जनता का जो अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेसी चित्रकोट में भी जीतेंगे ।

उन्‍होंने कहा क‍ि, आम जनता की क्रयशक्ति में गिरावट आना ही इस मंदी का मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि मंदी से निपटने के नाम पर इस सरकार ने कॉर्पोरेटों और धनी तबकों को करों में छूट के रूप में जो बेल-आउट पैकेज दिया है, उससे एक सप्ताह में ही उनकी तिजोरी में 13 लाख करोड़ रुपये जमा हो गए हैं, जबकि जरूरत सार्वजनिक कल्याण कार्यों में निवेश के जरिये रोजगार पैदा करके मांग बढ़ाने की थी। इसके उलट वह निजीकरण-विनिवेशीकरण की ऐसी नीतियां लाद रही है, जिससे बेरोजगारी और आर्थिक असमानता में और वृद्धि होगी और आम जनता के जीवन-स्तर में गिरावट आएगी।

सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी करने, सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा करने, रोजगार पैदा करने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खेती-किसानी की हालत सुधारने, किसानों को कर्जमुक्त करने, लागत के डेढ़ गुना मूल्य पर उनकी फसल खरीदने, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपये रोजी देने व न्यूनतम वेतन-मजदूरी 18000 रुपये मासिक करने आदि मांगों पर गांव-शहरों-मोहल्लों में बड़े पैमाने पर मजदूरों-किसानों व अन्य तबकों को लामबंद करने अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा जिले में बीसीपीपी प्लांट सहित सभी बंद प्लांटो को चालू करने की मांग माकपा ने की है। प्लांट बंद होने से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। हिस

Share it
Top