Home » छत्तीसगढ़ » आतंकियों के हाथों मारे गए छत्तीसगढ़ के मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री ने चार लाख देने की घोषणा की

आतंकियों के हाथों मारे गए छत्तीसगढ़ के मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री ने चार लाख देने की घोषणा की

👤 manish kumar | Updated on:17 Oct 2019 5:02 AM GMT

आतंकियों के हाथों मारे गए छत्तीसगढ़ के मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री ने चार लाख देने की घोषणा की

Share Post

रायपुर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है।

जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार मृतक बलौदाबाजार ज़िले के भाटापारा का रहने वाला था और मजदूरी करके परिवार को चलता था । मृतक मजदूर की पहचान छत्तीसगढ़ के सेठी कुमार सागर के रूप में की गई जो वहां ईंट के भट्टे में काम कर रहा था। परिवार चलाने के लिए मजदूरी के लिए ही वह वहां जाकर काम कर रहा था । उसकी मौत के बाद भाटापारा में लोग गम में डूबे हैं और एक गरीब परिवार का सहारा आतंकियों ने छीन लिया है । हिस

Share it
Top