Home » छत्तीसगढ़ » छत्तीसगढ़ में पहली बार गोबर के दीयों से रोशन होगा सीएम हाउस

छत्तीसगढ़ में पहली बार गोबर के दीयों से रोशन होगा सीएम हाउस

👤 manish kumar | Updated on:20 Oct 2019 7:10 AM GMT

छत्तीसगढ़ में पहली बार गोबर के दीयों से रोशन होगा सीएम हाउस

Share Post

रायपुर । छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से पहली बार इस दीवाली में गौठान के गोबर के दीयों से मुख्यमंत्री निवास रोशन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार शाम बस्तर दौरे से लौटने के बाद सीधे दीपावली की खरीदी करने सीधे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर दीपावली के लिए मिट्टी और गौठानों के गोबर से बने दीये, देवभोग द्वारा उत्पादित मिठाइयां तथा दूध से बनी अन्य सामग्री, महिला समूहों द्वारा तैयार छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ अन्य वस्तुओं की खरीदी की। उन्होंने महिला समूहों और कारीगरों से सामग्रियों के निर्माण के सबंध में जानकारी भी ली और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पाटन के कुम्हारों द्वारा निर्मित 5 हजार दीये भी उपस्थित लोगों को वितरित किये।

ज्ञात हो क‍ि, तेलीबांधा परिक्रमा पथ पर कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य कारीगरों द्वारा बनाये गए दीये, सजावट की वस्तुएं, उपहार, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अन्य सामग्रियां प्रदर्शन और विक्रय के लिए रखी गयी हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से दीपावली सहित अन्य त्यौहारों के समय में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों द्वारा बनाये गए दीये, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं, उपहार एवं अन्य सामग्री की अधिकाधिक खरीदी करने की अपील की है। इस अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर रायपुर डॉ. एस भारतीदासन, जिला पंचायत के सीईओ डॉ गौरव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। हिस

Share it
Top