Home » छत्तीसगढ़ » छत्तीसगढ़ सरकार पर चार हजार दो सौ 22 करोड़ रुपये का कर्ज

छत्तीसगढ़ सरकार पर चार हजार दो सौ 22 करोड़ रुपये का कर्ज

👤 manish kumar | Updated on:5 Dec 2019 5:25 AM GMT

छत्तीसगढ़ सरकार पर चार हजार दो सौ 22 करोड़ रुपये का कर्ज

Share Post

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज फिर लिया है। इससे चालू वित्तीय वर्ष में आरबीआई के माध्यम से लिया गया कर्ज चार हजार करोड़ रुपये हो गया है, जबकि कुल कर्ज चार हजार दो सौ 22 करोड़ रुपये हो गया है। सरकार इस राशि को आठ वर्ष में 7.18 फीसद ब्याज के साथ लौटाएगी।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बीते डेढ़-दो वर्ष के दौरान यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने एक मुश्त दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। इससे पहले एक बार में अधिकतम एक हजार करोड़ कर्ज ही लिया गया है। वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार इस राशि का उपयोग अधोसंरचना और अन्य विकास कार्यों में किया जाएगा। बीते 11 महीने में राज्य पर कर्ज का भार बढ़कर 13,343 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में तीसरी बार कर्ज लिया है। इससे पहले अगस्त और सितंबर में एक-एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इससे चालू वित्तीय वर्ष में आरबीआई के माध्यम से लिया गया कर्ज चार हजार करोड़ रुपये हो गया है, जबकि कुल कर्ज चार हजार दो सौ 22 करोड़ रुपये हो गया है।

बीते दिसंबर से अब तक राज्य सरकार ने आरबीआई के माध्यम से 12 हजार 400 करोड़ का कर्ज लिया है। वहीं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से 669.84 करोड़ और एशियन डेवलमेंट बैंक से 273.82 करोड़ रुपये समेत कुल 13 हजार 343 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। विधानसभा में करीब सप्ताहभर पहले ही 4546 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास हो चुका है। हिस

Share it
Top