Home » छत्तीसगढ़ » भाजपा में नाराज नेताओं ने लगाई इस्तीफे की झड़ी

भाजपा में नाराज नेताओं ने लगाई इस्तीफे की झड़ी

👤 manish kumar | Updated on:6 Dec 2019 5:44 AM GMT

भाजपा में नाराज नेताओं ने लगाई इस्तीफे की झड़ी

Share Post

रायपुर, । छत्तीसढ़ में नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण से नाराज भाजपा के नेताओं ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी है। टिकट नहीं मिलने से एक के बाद एक नेता इस्तीफा दे रहे हैं। गुरुवार देर शाम को भारतीय जनता पार्टी के रायपुर सदर बाजार मंडल के कार्यकर्ताओं ने पार्षद पद के लिए टिकट वितरण को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सामूहिक इस्तीफा लिखा है।

कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफा वाली चिट्ठी में लिखा है, कि पिछले कुछ सालों से पार्टी में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए टिकट बांटने वाले सांसद, जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी खुद अपनी टिकट के लिए भिंड़े हैं और टिकट लेने में कामयाब भी हो गए। ऐसे में वार्ड स्तर पर काम करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफा की प्रति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी भेजी गयी है।

वहीं, बस्तर के बीजापुर में भी नाराज नेता इस्तीफा दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास रेड्डी ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर असहयोगात्क रवैये का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि उनके लोगों को टिकट देने में अनदेखी की गई है। जबकि कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो बिना इस्तीफा दिये बगैर चुनाव में पार्टी के खिलाफ लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में राज्य में विपक्ष में बैठी भाजपा के लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

Share it
Top