Home » छत्तीसगढ़ » नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी किया डिफ्यूज

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी किया डिफ्यूज

👤 manish kumar | Updated on:19 Feb 2020 5:53 AM GMT

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी किया डिफ्यूज

Share Post

रायपुर। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया। मंगलवार को कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बोड़ागांव और सेमर गांव के बीच पगडंडी पर छिपाकर लगाए गए तीन आईईडी को सुरक्षाबलों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। अगर यह विस्फोट हो जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल, मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों की एक टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। तभी बम स्क्वाड की टीम ने कुछ संकेत दिए। उस वक्त टीम बोड़ागांव और सेमरगांव के बीच पगडंडी से गुजर रही थी। संकेत मिलते ही जवानों ने पोजीशन ले ली और बम एक्सपर्ट ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन बम बरामद कर लिए। ये तीनों ही आईईडी बम थे। तीनों को डिफ्यूज कर दिया गया और इस तरह एक बार फिर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।

एक अन्य घटनाक्रम के तहत दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले पोटाली नवीन कैम्प में तैनात डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने पटेलपारा आश्रम के पास एक बम डिटेक्ट किया है।जवानों ने वहां लगाए गए प्रेशर आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया।

आईजी (बस्तर) विवेकानंद सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि कांकेर की घटना के विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।

Share it
Top