Home » छत्तीसगढ़ » तेज हवा व बेमौसम बारिश से धान फसल को नुकसान

तेज हवा व बेमौसम बारिश से धान फसल को नुकसान

👤 manish kumar | Updated on:9 Oct 2020 11:03 AM GMT
Share Post


धमतरी । जिले के 51164 ऋणी व अऋणी किसानों ने खरीफ सीजन की धान फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया है, ताकि नुकसान होने पर भरपाई हो सके। इन दिनों तेज हवा व बारिश से कई किसानों की तैयार हो रही धान फसल काफी प्रभावित हुई है। ऐसे किसान इस साल फसल बीमा से लाभान्वित हो सकते हैं।

जिले के धमतरी, कुरुद, नगरी व मगरलोड तहसील में 1,37000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किसानों ने खरीफ धान फसल लगाई हैं, जो तैयार होने की स्थिति में है। अर्ली वैरायटी की अधिकांश फसल पककर तैयार है, लेकिन पिछले सप्ताह भर से तेज हवा, बारिश व बादल वाले मौसम से धान फसल प्रभावित है। कई किसानों की खड़ी फसल जमीन पर गिरने और पानी में डूबने से इसके सड़ने की आशंका बढ़ गई है। भारी नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रभावित ज्यादातर किसानों की धान फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा हुआ है। फसल के अत्यधिक खराब होने पर इन किसानों को बीमा का लाभ मिल सकता है।

जिला नोडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जिले के 51164 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया है। जिसमें 46814 ऋणी किसान है और 4350 अऋणी किसान है। फसल बीमा कराने इन किसानों से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को धमतरी जिले से चार करोड़ 94 लाख 10000 रुपये की प्रीमियम राशि प्राप्त हुई है। इस प्रीमियम राशि के बदले बीमित किसानों की धान फसल पर कुल 243 करोड़ 64 लाख 81000 रुपये का बीमा है।

राजस्व व कृषि विभाग का सर्वे आरंभ

कृषि उपसंचालक जीएस कौशल ने बताया कि जिले के किसानों के धान फसल बीमारी से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश और हवा से कई किसानों की धान फसल जमीन पर गिर गई है, जिसमें पानी भी भर गया है। ऐसे प्रभावित किसानों के कृषि और राजस्व विभाग की टीम सर्वे में जुट गई है। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव घूम रहे हैं। किसानों से संपर्क कर धान फसल पर बीमारी लगने से उन्हें बचाने के लिए सुझाव दे रहे हैं, ताकि किसानों की धान फसल खराब न हो। कृषि व राजस्व विभाग की सर्वे के बाद प्रभावित किसानों को आरबी 6-4 या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान के आधार पर लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रभावित किसानों का धान फसल बीमा होना अनिवार्य है।


Share it
Top