Home » छत्तीसगढ़ » मुख्‍यमंत्री भूपेश चुनाव प्रचार के ल‍िए ब‍िहार रवाना, कहा-भाजपा राजभवन का कर रही राजनीत‍िकरण

मुख्‍यमंत्री भूपेश चुनाव प्रचार के ल‍िए ब‍िहार रवाना, कहा-भाजपा राजभवन का कर रही राजनीत‍िकरण

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2020 1:19 PM GMT

मुख्‍यमंत्री भूपेश चुनाव प्रचार के ल‍िए ब‍िहार रवाना, कहा-भाजपा राजभवन का कर रही राजनीत‍िकरण

Share Post

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिहार के लिए रवाना हो गए हैं। भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करेंगे। बिहार रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी हैं और उन्हें मध्यप्रदेश उपचुनाव में भी प्रचार की जिम्मेदारी मिली हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्यभवन के हस्तक्षेप पर कहा कि यह सवाल भाजपा के नेताओं से ही पूछना चाहिए. आखिर राजभवन का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है। इसका जवाब केंद्र में बैठे भाजपा के नेता दें। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश की राजनीतिक दिशा और दशा तय करने वाली राज्यों में से एक बिहार है और चुनाव में बिहार की जनता भाजपा को जवाब देगी। इसके अलावा उन्होंने विजय बघेल के अनशन को लेकर कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो परिजनों के साथ मुझ पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस दौरान शिकायतकर्ता स्वयं विजय बघेल ही थे। आज रमन सिंह भी वहां जा रहे हैं, जिनका स्वागत करते है। प्रशासन ने कोई एकपक्षीय कार्रवाई नहीं की। जिन्होंने नुकसान पहुंचाया उन पर ही एफआईआर दर्ज की गई है।


Share it
Top