Home » छत्तीसगढ़ » नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर लगाये बैनर, फेंके पर्चे

नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर लगाये बैनर, फेंके पर्चे

👤 manish kumar | Updated on:9 Dec 2020 10:17 AM GMT

नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर लगाये बैनर, फेंके पर्चे

Share Post

कांकेर । जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर 05 से 06 जगहों पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। मार्ग को बाधित करने के साथ ही नक्सलियों ने बैनर और पर्चे फेंककर पीएलजीए की बीसवीं वर्षगांठ 01 दिसंबर2021 तक मनाने और कृषि बिल का भी विरोध किया है।

मिली जानकारी केअनुसार समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, ग्रामीण स्वयं पेड़ों को काटकर अपने आवागमन के लिए रास्ता बनाते दिख रहे थे। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के द्वारा प्रतिवर्ष 01 दिसंबर से 08 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं, लेकिन पीएलजीए सप्ताह के समाप्त होने के दूसरे दिन नक्सलियों द्वारा पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करते हुए 01 दिसंबर 2021 तक, अर्थात पूरे एक वर्ष तक पीएलजीए की बीसवीं वर्षगांठ मनाने का पर्चा बैनर लगाया गया है, इसके साथ ही कृषि बिल का भी विरोध किया है। नक्सलियों के सिमटते आधार क्षेत्र और पुलिस-फोर्स के बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सली अपनी गतिविधियों का प्रर्दशन करने के साथ अपने वजूद से भय का साम्राज्य को बचाये रखने का प्रयास करने में लगे हुए हैं।

Share it
Top