Home » छत्तीसगढ़ » रायपुर: कृषि मंत्री चौबे ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हाल-चाल जाना

रायपुर: कृषि मंत्री चौबे ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हाल-चाल जाना

👤 manish kumar | Updated on:24 March 2021 5:21 AM GMT

रायपुर: कृषि मंत्री चौबे ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हाल-चाल जाना

Share Post


रायपुर । कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने मंगलवार की देर रात राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचकर नारायणपुर में नक्सली घटना में घायल जवानों का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कृषि मंत्री चौबे ने जवानों से घटना की जानकारी लेकर उनकी बहादुरी की सराहना करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया। घायल जवानों को देखने के लिए पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी मंत्री चौबे के साथ उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार चौबे ने अस्पताल के चिकित्सकों से जवानों के उपचार के संबंध में चर्चा की और जवानों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि डीआरजी बल के जवान नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान के बाद जिला मुख्यालय नारायणपुर लौट रहे थे। इस दौरान कन्हारगांव-कड़ेनार रोड में एक आईईडी विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना में दो जवानों के गंभीर रूप से घायल तथा 12 अन्य जवानों को मामूली चोट आयी है। घायल जवानों को उपचार के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से शाम को रायपुर लाया गया।

Share it
Top