Home » छत्तीसगढ़ » जगदलपुर : बस्तर पुलिस प्रदर्शनी स्टॉल में नक्सलियों को किया जा रहा बेनकाब

जगदलपुर : बस्तर पुलिस प्रदर्शनी स्टॉल में नक्सलियों को किया जा रहा बेनकाब

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Oct 2021 11:06 AM GMT
Share Post

सेल्फी कार्नर में जवानों की कट-आऊट आकर्षण का केन्द्र बना

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के पैलेस रोड में प्रदर्शनी स्टॉल में बस्तर पुलिस द्वारा ''बस्तर ता माटा अभियान संचालित की जा रही है। स्थानीय गोंडी भाषा में बस्तर ता माटा का अर्थ होता है बस्तर की आवाज। इस अभियान के तहत बस्तर संभाग के पुलिसएवं सुरक्षा बल द्वारा वनांचल क्षेत्र में स्थानीय जनता से संपर्क स्थापित कर क्षेत्र की जनता के हित में शासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य के संबंध में जनता को अवगत कराने के साथ-साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन की जनविरोधी एवं विकास विरोधी चेहरा उजागर किया जा रहा है।

प्रदर्शनी स्टॉल में सेल्फी कार्नर बनाया गया हैं, जिसमें बस्तर पुलिस जवानों की कट-आऊट आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इन कट-आऊट के साथ युवाओं, युवतियों, महिलाओं, बच्चे एवं बुजूर्गों द्वारा फोटो एवं वीडियो बनाकर पुलिस के अच्छे कार्यों की सराहना की जा रही है। प्रदर्शनी स्टॉल में तैनात पुलिस अधिकारी एवं बल के सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों का स्वागत करते हुये उन्हें तमाम जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है।

बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने बताया कि बस्तर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही बस्तर ता माटा अभियान के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच आपसी संबंध मजबूत हो रहे हैं। आगामी दिनों में बस्तर संभाग के अन्य स्थानों में भी इस प्रकार के प्रदर्शनियां आयोजित की जाकर शासन, प्रशासन एवं जनता के बीच सेतु के रूप में बस्तर पुलिस कार्य करेगी। (हि.स.)


Share it
Top