Home » छत्तीसगढ़ » चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्तजन, गूजेंगे चारो ओर मां के जयकारे

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्तजन, गूजेंगे चारो ओर मां के जयकारे

👤 Veer Arjun | Updated on:2 April 2022 9:18 AM GMT

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्तजन, गूजेंगे चारो ओर मां के जयकारे

Share Post

कोरबा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगभग दो वर्ष तक पर्व तथा त्योहार उत्साह से मनाने से वंचित रहे लोग होली के बाद अब चैत्र नवरात्रि 2022 को काफी धूमधाम से मना रहे हैं। शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ के प्रमुख शक्तिपीठों में भक्तों की काफी भीड़ रही।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कोरबा शहर स्थित सर्वमंगला मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां सर्वमंगला देवी की पूजा की। इस दौरान जिले के अन्य देवी मंदिरों में भी नवरात्रि के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। बताते चलें कि नवरात्रि के प्रथम दिन भक्त जन मां शैलपुत्री की आराधना में लीन हैं। माता के भक्त शनिवार सुबह ही मां के दर्शन करने दरबारों में खड़े रहे और दर्शन प्राप्त किया। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश भर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है। देवी मां के मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। भक्त मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है।



Share it
Top