Home » वाणिज्य » पैनासोनिक ने अपना पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा लॉन्च किया

पैनासोनिक ने अपना पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा लॉन्च किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 3:49 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। इमेजिंग में इनोवेशन की विरासत को मजबूत करते हुए पैनासोनिक ने अपनी फुल-फ्रेम मिररलेस ल्यूमिक्स एस सीरीज़ की भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। 24 मेगापिक्सल और 47.3 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सीमॉस सेंसर के साथ ल्यूमिक्स एस1 एवं एस1आर सहित यह नई एस सीरीज़ एल-माउंट स्टैंडर्ड पर आधारित है, जो इमेजिंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करती है। ल्यूमिक्स एस सीरीज़ का उद्देश्य मिररलेस फुल फ्रेम में पहली बार हाई रिज़ॉल्यूशन मोड के साथ अतुलनीय इमेज क्वालिटी, उद्योग में अग्रणी वीडियो रिकॉर्डिंग परफॉर्मेंस (4के 60पी/50पी'1), अत्यधिक प्रभावशाली इमेज स्टेब्लाईज़ेशन, बेहतरीन ग्रेडेशन और शानदार कलर रिप्रोडक्शन प्रदान करना है। पैनासोनिक का पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा, एस1 199,990 रु. में मिलेगा और 24-105 मिमी. एफ4 लेंस के साथ इसका मूल्य 267,990 रु. होगा तथा बॉडी के लिए एस1आर का मूल्य 299,990 रु. और 24-105 मिमी. एफ4 लेंस के साथ इसका मूल्य 367,990 रु. होगा। ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर हाई-स्पीड, हाई-प्रेसिज़न एएफ सिस्टम पेश करता है, जो लेंस, सेंसर पर एडवांस्ड कंट्रोल टेक्नॉलॉजी पर आधारित है और नया वीनस इंजन यूज़र को बिना चूके शार्प फोकस में टारगेट कैप्चर करने में समर्थ बनाता है। श्री मनीष शर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, "पिछले सालों में पैनासोनिक टेक्नॉलॉजी में सबसे आगे रहा और इसने हमारी पेशकश में बेहतरीन नवाचारों को पेश किया है, और फुल-फ्रेम मिररलैस कैमरा-ल्यूमिक्स एस सिरीज़ की लाँच के साथ हमने हमारे इमेजिंग के कारोबार में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। इमेजिंग इंडस्ट्री एक मिश्रत और अधिक माँग की जाने वाली इंडस्ट्री है, और हमने अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए और इंडस्ट्री में इस क्षेत्र को पुनः परिभाषित करने वाली तकनीकों को पेश करके लगातार आर एंड डी में निवेश करते हुए विशेष बदलाव किए हैं।' संदीप सहगल, प्रोडक्ट चीफ, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, "हम अपने उत्पादों की विविध और भविष्य के लिए तैयार रेंज के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन तकनीकें फ्रदान करने की हर कोशिश करते हैं। नई फुल-फ्रेम मिररलैस ल्यूमिक्स एस सिरीज़ में मुश्किल हालातों में इस्तेमाल करने के लिए अनुभवी कंट्रोल, एक मजबूत डिज़ाइन, पेशेवर फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए अनुकूल स्थिरता, और विस्तार क्षमता मौजूद है। भारत में फुल-फ्रेम क्षेत्र में हमने काफी संभावना देखी है और इस लिए हम अपने उपभोक्ताओं को बिना कोई समझौता किए इमेजिंग का एक शानदार अनुभव फ्रदान करने के योग्य होंगे। ल्यूमिक्स एस सिरीज़ भारत के फ्रति हमारी वचनबद्धता को पेश करती है और हमें विश्वास है की हम अगले दो सालों में दोहरे आँकड़े का मार्किट शेयर फ्राप्त कर लेंगे।'

Share it
Top