Home » वाणिज्य » भारत में बीएस-छह उत्सर्जन मानक वाले डीजल वाहन ही पेश करेगी मर्सिडीज बेंज

भारत में बीएस-छह उत्सर्जन मानक वाले डीजल वाहन ही पेश करेगी मर्सिडीज बेंज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 6:36 PM GMT

भारत में बीएस-छह उत्सर्जन मानक वाले डीजल वाहन ही पेश करेगी मर्सिडीज बेंज

Share Post

नई दिल्ली , (भाषा)। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज कहा कि अब भारत में उसके सभी डीजल वाहनों में बीएस - छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाले इंजन होंगे। कंपनी ने मर्सिडीज - एएमजी एस 63 कूपे आज यहां पेश की जिसकी शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। कंपनी ने बीएस - छह उत्सर्जन मानक वाला एक डीजल वाहन एस क्लास ाएस 350 डा इसी साल फरवरी में भारत में पेश किया था। मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष ाबिक्रीा माइकल जॉप ने पीटीआई भाषा से कहा , भविष्य में भारत में प्रस्तावित हमारे सारे डीजल इंजन केवल बीएस - छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाले होंगे। अप्रैल, 2020 की सरकारी समयसीमा हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। और हम उससे कहीं आगे हैं। उन्होंने कहा कि कंपन अपने पेट्रोल मॉडल को भी आगे चलकर बीएस - छह उत्सर्जन मानकों वाला बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी मौजूदा बिक्री में डीजल मॉडल का हिस्सा 75ञ् है। इसीलिए कंपनी पहले डीजल इंजनों पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी उन्नयन के कारण नई कारों की कीमत बढ़ेगी हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तय नहीं किया है। मर्सिडीज बेंज अपने डीजल इंजनों को चाकन ापुणा में असेंबल करती है।

Share it
Top