Home » वाणिज्य » उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 April 2019 4:17 PM GMT
Share Post

मुंबई (वार्ता)। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच निवेशकों की सतर्कता का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया और यह ज्यादातार समय गिरावट और कभी-कभार बढ़त में रहने के बाद अंततः मजबूत बंद होने में कामयाब रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.23 अंक की तेजी के साथ 38,621.58 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। इसके बाद पूरे दिन यह ज्यादातर लाल निशान में ही रहा। भारतीय तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था की मंदी के दबाव में बढ़ी बिकवाली से दोपहर बाद एक समय यह 38,649.98 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा ऊर्जा क्षेत्र की अन्य कंपनियों में लिवाली से कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 21.66 अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर 38,607.01 अंक पर पहुँच गया। बीच कारोबार में इसका दिवस का उच्चतम स्तर 38,649.98 अंक रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर दो प्रतिशत से अधिक चढ़े जबकि वेदांता के पौने चार प्रतिशत टूट गये। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक की बढ़त में 11,592.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,606.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,550.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ बुधवार के मुकाबले 12.40 अंक यानी 0.11 प्रतिशत ऊपर 11,596.70 अंक पर रहा। मझौली कंपनियों में भी लिवाली रही जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक लुढ़क गया। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत की बढ़त में 15,382.26 अंक पर पहुँच गया। स्मॉलकैप 0.02 फीसदी टूटकर 14,966.50 अंक पर आ गया। बीएसई की 2,693 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,340 के शेयर लाल निशान में तथा 1,164 के हरे निशान में रहे जबकि 189 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित रहे। विदेशों में मिश्रित रुख रहा। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.93 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.60 प्रतिशत लुढ़क गया। जापान का निक्की 0.11 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.11 फीसदी मजबूत हुआ। बीएसई के 20 में से 13 समूहों में तेजी और शेष सात में गिरावट रही। ऊर्जा समूह का सूचकांक 1.11 प्रतिशत और दूरसंचार का 1.06 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इनके अलावा तेल एवं गैस, बिजली, एफएमसीजी, पीएसयू, सीडीजीएंडएस, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, पूँजीगत वस्तुएँ और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। धातु समूह में सबसे ज्यादा 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही। आईटी का सूचकांक 1.07 प्रतिशत, टेक का 0.80 और रियलिटीज का 0.45 प्रतिशत टूटा। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 13 के लाल निशान में रहे। भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 2.19 प्रतिशत चढ़े। बजाज ऑटो के 1.76, बजाज फाइनेंस के 1.66, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.29, टाटा मोटर्स के 1.18, भारतीय स्टेट बैंक के 1.12, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.93, एनटीपीसी के 0.86, आईटीसी के 0.78, एशियन पेंट्स के 0.72, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.59, एलएंडटी के 0.68, ओएनजीसी के 0.54, एचडीएफसी बैंक के 0.47, कोल इंडिया के 0.38, यस बैंक के 0.22 और हीरो मोटोकॉर्प के 0.13 प्रतिशत बढ़े।

वेदांता के शेयर सबसे ज्यादा 3.72 प्रतिशत लुढ़के। इंफोसिस के शेयर में 1.46 फीसदी, सनफार्मा में 1.38, टाटा स्टील में 1.30, एक्सिस बैंक में 1.27, टीसीएस में 1.21, पावरग्रिड में 1.14, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.93, आईसीआईसीआई बैंक में 0.91, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.59, इंडसइंड बैंक में 0.47, एचडीएफसी में 0.31 और मारुति सुजुकी में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।

Share it
Top