Home » वाणिज्य » केंद्रीय बैंकों की स्वतंत्रता से अबतक मिले अच्छे परिणामः आईएमएफ

केंद्रीय बैंकों की स्वतंत्रता से अबतक मिले अच्छे परिणामः आईएमएफ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 April 2019 3:29 PM GMT
Share Post

वाशिंगटन, (एएफपी)। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्द ने शनिवार को कहा कि सरकारों की ओर से केंद्रीय बैंकों की स्वतंत्रता का सम्मान किए जाने के परिणाम अच्छे रहे हैं। लेगार्द की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब विश्व् के कई देशों में केंद्रीय बैंकों को सरकार के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व के पिछले साल नीतिगत ब्याज दर बढ़ाने के फैसले को लेकर उस पर हमला किया था। उन्होंने फेडरल रिजर्व के केंद्रीय निदेशक मंडल में रिक्तियों को भरने के लिए अपनी पार्टी रिपब्लकन के वफादरों को नामित किया था। विश्व्बैंक और मुद्राकोष की यहां ग्रीष्मकालीन बै"क के समापन के मौके पर लेगार्द ने कहा कि केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने जनता के प्रति जवाबदेह होने के साथ ही निर्णय लेने में पारदर्शी रहने तथा नीतियों की जानकारी देने में स्पष्ट रहने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा, उनमें से सभी यही कह रहे थे कि हमें विश्वसनीय बने रहने के लिये इन मानकों की जरूरत है। स्वतंत्रता ने अभी तक अच्छे परिणाम दिये हैं और उम्मीद है कि आगे भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे।

Share it
Top