Home » वाणिज्य » तेजी से आगे बढ़ रहा है निजी सुरक्षा व्यवसाय : शर्मा

तेजी से आगे बढ़ रहा है निजी सुरक्षा व्यवसाय : शर्मा

👤 mukesh | Updated on:15 Nov 2019 10:26 AM GMT

तेजी से आगे बढ़ रहा है निजी सुरक्षा व्यवसाय : शर्मा

Share Post

बेंगलुरु। मध्य प्रदेश में निजी सुरक्षा एजेंसियों के नियंत्रक प्राधिकारी आईपीएस-एडीजीपी मनीष शंकर शर्मा ने कहा कि निजी सुरक्षा व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ रहा है और अनुमान है कि इस क्षेत्र में 2021 तक इस रोजगार में 3.1 मिलियन लोगों के जुड़ने की उम्मीद है।

शर्मा शुक्रवार को शहर स्थित होटल कोनरॉड में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्युरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) के दो दिवसीय 29वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन 'डिजीटल युग में नुकसान की रोकथाम के लिए नए प्रतिमान' विषय के साथ 'परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी और सुरक्षा उद्योग' विषय पर बोल रहे थे। एमपी कैडर के सेवारत आईपीएस अधिकारी ने कहा कि निजी सुरक्षा क्षेत्र में 8.9 लाख लोग काम कर रहे हैं। भारत के निजी सुरक्षा उद्योग का अनुमान है कि 2016 के दौरान 57,000 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा था लेकिन फिक्की के अनुमान के अनुसार राजस्व की मात्रा 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

सरकारी और निजी क्षेत्रों में श्रमशक्ति की तैनाती के संदर्भ में भारी अंतर बताते हुए शर्मा ने कहा कि निजी सुरक्षा सरकारी क्षेत्र की तुलना में चार गुना अधिक है और 22,000 निजी सुरक्षा एजेंसियों ने देश में लगभग 9 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है। निजी क्षेत्र में आगे बढ़ने की जबरदस्त गुंजाइश है। बशर्ते हम इस सेवा में नए क्षेत्रों को खोलने के दुनियाभर में प्रचलित मानदंडों का पालन करें। उन्होंने यह भी जोर दिया कि मनोरंजन की घटनाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय पुलिस को शामिल करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह उपाय कानून प्रवर्तन गतिविधियों में लगे रहने वाले कीमती श्रमशक्ति की बर्बादी होगी। शहर के पुलिस बल का बीस प्रतिशत उन उद्देश्यों के लिए अप्रयुक्त रहेगा, जो आदर्श रूप से इसके लिए हैं। उन्होंने कहा कि आर एंड डी में शेष देशों ने नई तकनीकों के विकास और अनुकूलन के लिए की गई प्रगति की तुलना में राष्ट्र को अभी लंबा रास्ता तय करना है। यदि, सभी 314 पेटेंटों को अब तक विभिन्न देशों द्वारा सुरक्षा संबंधी अनुप्रयोगों के लिए पंजीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहले 'मोहम्मद बिन जायद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' की स्थापना करके दुनिया में पहले स्थान पर है। एक महान रोजगार के अवसर के अलावा यह आत्मनिरीक्षण के लिए निजी सुरक्षा क्षेत्र के लिए भी उच्च समय है। उन्होंने कहा कि सुदूर गांव से एक गार्ड के रूप में एक नई भर्ती को नियमित प्रशिक्षण और अभिविन्यास के साथ उचित कौशल के साथ उन्नत करने की आवश्यकता है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top