Home » वाणिज्य » वेब सीरीज में प्रयोग करने की आजादी होती है : अनिर्बान भट्टाचार्य

वेब सीरीज में प्रयोग करने की आजादी होती है : अनिर्बान भट्टाचार्य

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 9:53 AM GMT

वेब सीरीज में प्रयोग करने की आजादी होती है : अनिर्बान भट्टाचार्य

Share Post

कोलकाता, ब्योमकेश बक्शीके डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म होईचोई पर वेब पदार्पण करने के दो दिन बाद इस भूमिका को निभाने वाले अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य ने कहा कि डिजिटल माध्यम में अपने लुक और भूमिका के साथ प्रयोग करने की ज्यादा आजादी होती है। इगोलेर चोखऔरधनंजयमें अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ने कहा कि फीचर फिल्मों के बजाय नए माध्यम में एक ही तरह की भूमिका निभाना जरूरी नहीं होता है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा,एक वेब सीरीज में अलग-अलग एपिसोड में एक ही तरह की भूमिका निभाने की कोई जरूरत नहीं होती। आप भूमिका की मांग के हिसाब से हर एपिसोड में नए तरीके से अपने आप को पेश कर सकते हैं। ब्योमकेश के पहले एपिसोड में दो लोकप्रिय कहानियांसत्यान्वेषीऔरपोथेर कांतादिखाई गई। अभिनेता ने यह भी कहा कि ब्योमकेश के किरदार को निभाने की तैयारी करते वक्त उन्होंने उन लोगों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा जिन्होंने पहले इस भूमिका को निभाया है। दो लोकप्रिय कहानियों पर आधारित ब्योमकेश का दूसरा एपिसोड 21 अक्तूबर को प्रसारित होगा।

Tags:    
Share it
Top