Home » वाणिज्य » कमजोर मांग से सोने, चांदी में गिरावट

कमजोर मांग से सोने, चांदी में गिरावट

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 Oct 2017 5:33 PM GMT

कमजोर मांग से सोने, चांदी में गिरावट

Share Post

नई दिल्ली, 22 अक्तूबर ःभाषा ः वैश्व्कि बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण और फूटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के र्साफा बाजार के छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में गिरावट आई। चांदी की कीमत भी 41,000 रुपये के स्तर से नीचे बंद हुई। विश्व्कर्मा पूजा के मौके पर शुक्रवार को बाजार के बंद रहने से कारोबारी गतिविधियां काफी सीमित रहीं। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की लिवाली मंद होने के कारण मुख्यतः सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्व्कि स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता।,280 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। मामूली समर्थन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमशः 30,850 रुपये और 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता के रुख के साथ शुरुआत हुई। मंगलवार को धनतेरस पर्व के मौके पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के बावजूद इस बहुमूल्य धातु की कीमत गिरावट दर्शाती क्रमशः 30,710 रुपये और 30,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। बाद में ये कीमतें तीन सप्ताह के उच्च स्तर क्रमशः 31,000 रुपये और 30,850 रुपये प्रति 10 ग्राम को छूने के बाद ये कीमतें 200 .. 200 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमशः 30,650 रुपये और 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। छिटपुट सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,700 रुपये प्रति आ" ग्राम पर पूर्ववत बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 650 रुपये की गिरावट के साथ 40,850 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के दाम भी 525 रुपये की गिरावट के साथ 39,875 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख दर्शाती बंद हुई।

Share it
Top