Home » वाणिज्य » तेल कंपनियों ने इस महीने नहीं बढ़ाए रसोई गैस के दाम

तेल कंपनियों ने इस महीने नहीं बढ़ाए रसोई गैस के दाम

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:10 Dec 2017 3:51 PM GMT

तेल कंपनियों ने इस महीने नहीं बढ़ाए रसोई गैस के दाम

Share Post



यह प्रबंधन का फैसला है। क्या सरकार ने तेल कंपनियों से मासिक बदलाव करने नहीं करने को कहा था यह पूछे जाने पर अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले एक नवंबर को सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम 4.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 495.69 रुपये किया था। सरकार ने पिछले साल सार्वजनिक तेल कंपनियों से कहा था कि वह हर महीने कीमत बढ़ाएं ताकि पूरी सब्सिडी को मार्च 2018 तक समाप्त किया जा सके।
नई दिल्ली, (भाषा)। बीते 17 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 19 किस्तों में 76.5 रुपये बढ़ाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले इस महीने इसके दाम में मासिक बढ़ोतरी नहीं की। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम पिछले साल जुलाई से ही एलपीजी के दाम हर महीने पहली तारीख को बढ़ाती आ रही है ताकि इस पर देय सरकारी सब्सिडी को 2018 तक समाप्त किया जा सके। हालांकि, तेल कंपनियों ने इस महीने इस प्रक्रिया को छोड़ दिया। उक्त तीन में से एक कंपनी के एक वरिष्" अधिकारी ने कहा, हां यह सही है कि इस महीने में हमने सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि अधिकारी ने इसकी कोई वजह नहीं बताई और कहा, मैं इस फैसले की वजह बताने की स्थिति में नहीं हूं।

Share it
Top