Home » वाणिज्य » इंडियन ऑयल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी

इंडियन ऑयल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 5:47 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। सार्वजनिकक्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पा आईओसा ने पुणे में डीजल की होम डिलीवरी कीप्रायोगिक शुरुआत की है। कंपनी का लक्ष्य निकट भविष्य में इस सेवा को देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू करने की है। कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने आज यह कहा।

कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में लगाया है। यह मशीन उसी तरह की है जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती हैं। ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है। इसके जरिये ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलीवरी की जाएगी।
उन्होंने कहा, पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संग"ना पेसा से मंजूरी मिलने के बाद इस तरह की सेवा शुरू करने वाली हम पहली कंपनी हैं।
कंपनी ने कहा कि अभी इसे प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है। तीन महीने की परीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा। पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।
आईओसी के तरह सार्वजनिक खुदरा ईंधन विपणन कंपनियों हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड को भी होम डिलीवरी के लिए पेसो की मंजूरी मिली है। उन्हें प्रायोगिक परिचालन के लिए अलग- अलग क्षेत्र दिये गये हैं।

Share it
Top