Home » वाणिज्य » वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 March 2018 6:42 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। वैश्व्कि व्यापार युद्धछिड़ने की आशंका और यूरोपीय बाजारों में नुकसान से रीयल्टी, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी, वाहन तथा बैंकिंग शेयरों में उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज130 अंक टूट गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतेरी के बाद वैश्चिक बाजारों में नरमी का रुख रहा, जिससे यहां भी धारणा प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार का30- शेयरों वाला सेंसेक्स33,206.99 अंक पर मजबूती के रुख से खुलने के बाद33,281.77 अंक के उच्चस्तर तक गया। बाद में यह नकारात्मक दायरे में आया और इसने32,963.31 अंक का निचला स्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स129.91 अंक या0.39 प्रतिशत के नुकसान से33,006.27 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी40.50 अंक या0.39 प्रतिशत के नुकसान से10,114.75 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह10,207.85 से10,105.40 अंक के दायरे में रहा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, फेडरल रिजर्व के कम आक्रामक रुख की वजह से बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला। हालांकि, व्यापार युद्ध की आशंकानये सिरे से उभरने के बाद यूरोपीय और एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख से यह लाभ थोड़े समय तक ही टिक पाया।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा है कि उसके पास इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि चीन बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर रहा है। इसके जवाब में चीन ने भी अपने हितों की रक्षा में कदम उ"ाने की बात कही है।
एनएसई बैंक निफ्टी में साप्ताहिक डेरिवेटिव निपटान की वजह से बैंकिंग शेयर दबाव में रहे। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और बैंक आफ बड़ौदा का शेयर2.62 प्रतिशत तक नीचे आया।
अन्य कंपनियों में विप्रो, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज, अडाणी पोर्ट, इन्फोसिस, बजाज आटो, एलएंडटी, टीसीएस, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, हीरो मोटोकार्प, आईटीसी, टाटा स्टील और हिंद यूनिलीवर2.32 प्रतिशत तक टूट गए।
हालांकि, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, एशियन पेंट और एनटीपीसी के शेयर2.45 प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुए।
बीएसई स्मालकैप1.05 प्रतिशत और मिडकैप0.75 प्रतिशत नीचे आया।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग1.09 प्रतिशत, शांगहाए कम्पोजिट0.53 प्रतिशत तथा सिंगापुर0.65 प्रतिशत नुकसान में रहा। जापान का निक्की0.99 प्रतिशत चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।
इस बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से98.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने197.78 करोड़ रुपये की लिवाली की।

Share it
Top