Home » वाणिज्य » साइबर सुरक्षा क्षेत्र भविष्य की नौकरियों की खान : आईबीएम

साइबर सुरक्षा क्षेत्र भविष्य की नौकरियों की खान : आईबीएम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 May 2018 3:19 PM GMT

साइबर सुरक्षा क्षेत्र भविष्य की नौकरियों की खान : आईबीएम

Share Post

मुंबई, (भाषा) तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम के हिसाब से देश में साइबर सुरक्षा पेशेवरों की कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि युवावर्ग इस क्षेत्र पर ध्यान दे क्यों की यह क्षेत्र भविष्य के रोजगार के अवसरों की खान साबित होगा। कंपनी के अनुसार यह क्षेत्र आजीविका का अच्छा विकल्प ओर कंपनियों के लिए उच्च मार्जिन वाला क्षेत्र है।

आईबीएम के भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र के एकीकृत सुरक्षा अधिकारी कार्तिक शहाहनी ने यहां पीटीआई - भाषा से कहा कि देश में तीस लाख साइबर सुरक्षा पेशेवरों की जरुरत है लेकिन अभी हम एक लाख पेशेवरों का भी निर्माण नहीं कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी भारत को एक बाजार के साथ - साथ अपने वैश्व्कि बाजार के लिए प्रतिभा के केंद्र के रुप में भी देखती है।
शहाहनी ने स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में आईबीएम इंडिया की आय का दहाई हिस्सा साइबर सुरक्षा समाधान से आता है , जबकि इस काम में लगे कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। गौरतलब है कि कंपनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , मशीन लर्नेंग इत्यादि से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरियां कम होने की चिंताएं जाहिर की जा रही हैं। हालांकि आईबीएम ने यह बात स्पष्ट नहीं की कि क्या साइबर सुरक्षा क्षेत्र नौकरियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य है लेकिन इतना जरूर कहा कि इस क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों के लिए क्षेत्रवार विशेषज्ञता की जरुरत होगी।

Share it
Top