Home » वाणिज्य » कमजोर मांग से चांदी फिसली सोने का भाव स्थिर

कमजोर मांग से चांदी फिसली सोने का भाव स्थिर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 6:34 PM GMT

कमजोर मांग से चांदी फिसली सोने का भाव स्थिर

Share Post

नई दिल्ली , (भाषा)। उपभोक्ता उद्योगों की ओर से उ"ाव घटने से चांदी 160 रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। वहीं , छिटपुट सौदों के बीच सोने का भाव स्थिर रहा। कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी में गिरावट आई। हालांकि , वैश्व्कि स्तर पर बेहतर रुख के बावजूद छिटपुट सौदों के बीच सोना 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वैश्व्कि स्तर पर सिंगापुर में , सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर।,279.40 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापार मोर्च पर टकराव की आशंकाओं के बीच सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बना रहा। राष्ट्रीय राजधानी में , चांदी हाजिर 160 रुपये रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 65 रुपये गिरकर 40,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि , चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश ः 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बने रहे। वहीं दूसरी ओर , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश ः 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम के अपने पिछले स्तर पर ही कायम रहा। शनिवार को चांदी 390 रुपये लुढ़क गयी थी। हालांकि , आ" ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही।

वैश्व्कि स्तर पर मजबूती के बाद भी मुनाफावसूली से आज वायदा कारोबार में सोना 0.25 प्रतिशत गिरकर 30,932 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त 78 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 30,932 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 725 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार , सोना अक्तूबर 66 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,265 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 33 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की मुनाफावसूली से सोने के भाव में गिरावट रही। हालांकि , वैश्व्कि बाजार में मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। इस बीच , सिंगापुर में सोना बढ़कर।,279.30 डॉलर प्रति औंस रहा। वैश्व्कि बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में आज चांदी 134 रुपये गिरकर 40,065 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी जुलाई 134 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,065 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें।,043 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार , चांदी सितंबर 116 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 40,797 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इसमें 162 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्व्कि स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.27 प्रतिशत गिरकर 16.49 डॉलर प्रति औंस रही। विश्लेषकों ने कहा कि मुनाफावसूली और वैश्व्कि बाजारों में कमजोर रुख से वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट रही।

Share it
Top