Home » वाणिज्य » अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी तनातनी के बीच घरेलू शेयरों में नरमी

अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी तनातनी के बीच घरेलू शेयरों में नरमी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 6:35 PM GMT
Share Post

मुंबई , (भाषा)। अमेरिका व चीन की व्यापार शुल्क की लड़ाई के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में आज धातु , बैंक व आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा और प्रमुख शेयर सूचकांक गिर कर बंद हुए।

कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका व चीन के एक दूसरे के खिलाफ व्यापार में ऊtंचे शुल्क लगाने से निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 74 अंक टूटकर 35,548.26 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17.85 अंक टूटकर 10,799.85 अंक पर बंद हुआ। जियोजित फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा , वैश्व्कि बाजारों से कमजोरी के संकेत के बीच स्थानीय शेयर बाजारों कारोबार सीमित दायरे में रहा। अमेरिका - चीन के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव को लेकर बाजार में चिंता है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में धीरे धीरे मजबूती आ रही है जबकि निवेशकों को ओपेक व रूस की इस सप्ताह होने वाली बै"क का इंतजार है जिसमें आपूर्ति कटौती में ढील के बारे में कोई फैसला हो सकता है। तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 35,698.43 अंक पर सुधरकर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,721.55 अंक तक चढ़ा हालांकि बाद में बिकवाली दबाव से 35,518.73 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स अंतत ः 73.88 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 35,548.26 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 22.32 अंक चढ़कर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 17.85 अंक टूटकर 10,800 अंक से नीचे आ गया और 10,799.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,830.20 और 10,787.35 अंक के दायरे में रहा। बीएसई के सूचकांक आधारित 30 शेयरों में वेदांता शामिल हुआ है जबकि डा रेड्डीज का शेयर इससे बाहर हो गया है। बिकवाली दबाव से वेदांता का शेयर सबसे अधिक 2.70 प्रतिशत टूटा।

टाटा स्टील के शेयर में 1.28 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह कोटक महिंद्रा , भारती एयरटेल , कोल इंडिया , एक्सिस बैंक , इन्फोसिस , एचयूएल , ओएनजीसी , अदाणी पोर्टस , टीसीएस , एचडीएफसी बैंक , एलएंडटी , हीरो मोटोकार्प , एसबीआई , आईटीसी , एशियन पेंट्स व विप्रो का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं आईसीआईसीआई बैंक , टाटा मोटर्स , बजाज आटो , मारुति सुजुकी , एनटीपीसी , इंडसइंड बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा , यस बैंक , पावरग्रिड तथा आरआईएल के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

Share it
Top