Home » वाणिज्य » खादी ग्रामोद्योग को मिला एयर इंडिया से आर्डर

खादी ग्रामोद्योग को मिला एयर इंडिया से आर्डर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 6:37 PM GMT

खादी ग्रामोद्योग को मिला एयर इंडिया से आर्डर

Share Post

नई दिल्ली , (भाषा)। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ाकेवीआईसा को एयर इंडिया से 1.85 लाख यूनिट खादी उत्पादों के किट की आपूर्ति का आर्डर मिला है। केवीआईसी ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खादी उत्पादों के उपयोग के लिये फिर से आर्डर दिया है। एयरलाइन ने आ" करोड़ रुपये का आर्डर केवीआईसी को दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि ताजा आर्डर से ग्रामीण दस्तकारों को सूक्ष्म उद्योगों के जरिये रोजगार मिलने की उम्मीद है। खादी किट में सौंदर्य देखभाल से संबंधित खादी हर्बल उत्पाद होंगे। सरकार कर्ज में डूबी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के उपायों पर गौर कर रही है।

पिछले महीने सरकार एयरलाइन में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये कोई शुरूआती बोली आकर्षित करने में नाकाम रही।

Share it
Top