Home » वाणिज्य » एस्सेल फाइनेंस ने मल्टीकैप फंड पेश किया

एस्सेल फाइनेंस ने मल्टीकैप फंड पेश किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 6:38 PM GMT

एस्सेल फाइनेंस ने मल्टीकैप फंड पेश किया

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। एस्सेल समूह की म्यूचुअल फंड कंपनी एस्सेल फाइनेंस मैनेजमेंट ने एस्सेल मल्टी-कैप फंड पेश किया है। यह एक ओपन-एंडेड इद्रिटी योजना है जो कि लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों तीनों क्षेत्रों में निवेश करेगी।कंपनी के एक बयान में कहा कि ओपन एंडेड स्कीम के तहत जारी होने वाले फंड की रोजाना के आधार पर खरीद-बिक्री की जा सकती है। इनका कोई निश्चित परिपद्रता अवधि नहीं होती है।इस फंड के यूनिटों की बिक्री आज शुरू हुई और से 2 जुलाई तक चलेगी।

एस्सेल म्यूचुअल फंड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजीव शास्त्राr ने बायन में कहा, wहमने नाम बदलने के बाद एस्सेल म्यूचुअल फंड में अपने प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति ाएयूएमा को लगभग तीन गुना तक बढ़ा दिया है। हमारा लक्ष्य अगले 12 महीनों में अपने प्रबंध के अधीन कोष को 10,000 करोड़ रुपये के दायरे में पहुंचाना है। इसे हासिल करने के लिए हम इस साल निवेशकों के लिए चार से पांच नए फंड की प्रस्तुति ाएनएफओा के लिए तैयार हैं।

Share it
Top