Home » वाणिज्य » एपल और सैमसंग ने पुराने आईफोन पेटेंट विवाद को सुलझाया

एपल और सैमसंग ने पुराने आईफोन पेटेंट विवाद को सुलझाया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:28 Jun 2018 6:43 PM GMT

एपल और सैमसंग ने पुराने आईफोन पेटेंट विवाद को सुलझाया

Share Post

सैन फांसिस्को ,(एएफपी)। दुनिया की दो प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों एपल और सैमसंग ने आईफोन की डिजाइन को लेकर चला आ रहा सालों पुराना विवाद एक गुप्त समझौते के तहत सुलझा लिया है। अमेरिकी की एक अदालत के समक्ष दायर नियामकीय जानकारी से इस बात का पता चला। हालांकि , समझौते की वित्तीय शर्तों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। हाल ही में अमेरिकी की एक संघीय अदालत ने आईफोन के फीचर्स की नकल करने के लिए सैमसंग से एपल को 53.9 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था। इस आदेश के एक माह के बाद अब दोनों कंपनियों ने लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर विराम लगा दिया है। एपल के लिए यह आदेश जीत के रूप में देखा जा रहा था , जिसने अदालत से आग्रह किया था कि डिजाइन आईफोन का बहुत जरूरी हिस्सा है। अमेरिकी जिला अदालत की न्यायाधीश लुसी कोह ने अपने आदेश में बताया कि पक्षों ने सूचित किया कि इस मामले में निपटारा कर लिया गया है। इस मामले में जब समाचार एजेंसी एएफपी ने एपल से संपर्क किया तो उसने पिछले महीने अदालत के फैसले के बाद दिए अपने बयान का हवाला दिया , जिसमें उसने कहा था कि यह मामला पैसे से कहीं ज्यादा बढ़कर है। वहीं , सैमसंग ने इस पर प्रतिक्रिया से इनकार किया है। उल्लेखनीय है कि एपल ने दावा किया था कि सैमसंग ने आईफोन के डिजाइन और अन्य फीचरों की नकल की है।

Share it
Top