Home » वाणिज्य » सोने में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

सोने में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 April 2019 5:27 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वार्ता)। आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त माँग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 20 रुपये टूटकर 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी 100 रुपये चमककर 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। गुड फ्राइडे के कारण पावार को विदेशों में बाजार बंद रहे। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 20 रुपये फिसलकर 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर 30 रुपये गिरकर 32,500 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर टिकी रही।

स्थानीय बाजार में सफेद धातु की औद्योगिक माँग में आज सुधार हुआ। चाँदी हाजिर 100 रुपये चमककर 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। यह 10 अप्रैल के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 37,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस के ाढमशः 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहेः- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम ः 32,670। सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम ः 32,500। चाँदी हाजिर प्रति किलोग्रामः 38,600। चांदी वायदा प्रति किलोग्राम ः 37,230। सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा ः 80,000। सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा ः 81,000। गिन्नी प्रति आठ ग्राम ः 26,400।

Share it
Top