Home » वाणिज्य » एलएंडटी इस साल 1,500 लोगों की नियुक्ति करेगी

एलएंडटी इस साल 1,500 लोगों की नियुक्ति करेगी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 April 2019 3:27 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) इस साल।,500 लोगों को रोजगार देगी। कंपनी हर साल लगभग इतने लोगों की नियुक्ति करती है। लार्सन एंड टूब्रो के वरिष्" उपाध्यक्ष-ाकॉरपोरेट एचआरा योगी श्रीराम ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च, 2018 को 42,924 रही, जो 31 मार्च, 2017 को 41,466 रही थी। औसतन हर साल हम लोग सभी विभागों में मिलाकर।,500 लोगों की नियुक्ति करते हैं और हमारा मानना है कि यह तब तक जारी रहेगा, जबतक कारोबार की स्थिति में बहुत अधिक बदलाव ना हो जाए। श्रीराम ने कहा कि एलएंडटी में इस्तीफा देने वालों की तादाद लगभग पांच प्रतिशत के आसपास होती है, जो उद्योग के लिहाज से सबसे कम है। एलएंडटी की मानव संसाधन से जुड़ी नीतियों का विवरण देते हुए श्रीराम ने कहा, हम महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके करियर के विकास को ध्यान में रखकर नीति बनाने पर जोर दे रहे हैं।

Share it
Top