Home » वाणिज्य » सेंसेक्स 160 अंक, निफ्टी 47 अंक मजबूत, साप्ताहिक आधार पर हुआ नुकसान

सेंसेक्स 160 अंक, निफ्टी 47 अंक मजबूत, साप्ताहिक आधार पर हुआ नुकसान

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 April 2019 3:50 PM GMT
Share Post

मुंबई, (भाषा)। एफएमसीजी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में लाभ से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन लाभ में रहा और 160 अंक चढ़ गया। वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में तेजी का रुख रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 200 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 160.10 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,767.11 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 11,643.45 अंक पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर यदि तुलना की जाये तो सेंसेक्स 95.12 अंक या 0.24 प्रतिशत टूटा है। वहीं निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 22.5 अंक या 0.19 प्रतिशत नीचे आया है।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत बढ़ा है। मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज आटो और पावर ग्रिड के शेयर 2.13 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और ओएनजीसी में 1.71 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।

आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 0.63 प्रतिशत लाभ में रहा। टीसीएस में 0.26 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप में 0.29 प्रतिशत लाभ रहा। स्मॉलकैप में 0.37 प्रतिशत की बढ़त रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है, ऐसे में रुपये में कमजोरी के बावजूद बाजार का रुख सकारात्मक रहा।

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 476.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16.58 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत चढ़ गया। जापान के निक्की में 0.73 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 0.41 प्रतिशत का लाभ रहा। शंघाई कम्पोजिट 0.04 प्रतिशत नीचे आया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे।

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.07 प्रतिशत बढ़कर 71.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार दिन में कारोबार के दौरान 28 पैसे के नुकसान के साथ 69.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Share it
Top