Home » वाणिज्य » वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख, स्थानीय मांग घटने से सोना 170 रुपए टूटा

वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख, स्थानीय मांग घटने से सोना 170 रुपए टूटा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:29 Jun 2018 6:36 PM GMT

वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख, स्थानीय मांग घटने से सोना 170 रुपए टूटा

Share Post

नई दिल्ली , (भाषा)। वैश्व्कि स्तर पर कमजोरी के रुख तथा स्थानीय मांग घटने से दिल्ली र्साफा बाजार में सोना आज 170 रुपये टूटकर 31,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा रुपया कारोबार के दौरान 69.10 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधरकर 68.36 प्रति डॉलर पर पहुंचा , जिससे सोने की कीमतों पर दबाव रहा। कल रुपया 68.79 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। बिकवाली दबाव में चांदी की चमक भी घट गई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी 200 रुपये और टूटकर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्व्कि रुख से घरेलू हाजिर बाजार में पीली धातु को लेकर उत्साह की कमी थी। वैश्व्कि स्तर पर न्यूयॉक में कल सोना 0.29 प्रतिशत टूटकर।,248 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 15.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 170-170 रुपये के नुकसान से क्रमश ः 31,480 रुपये और 31,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। कल के कारोबार में सोना 80 रुपये चढ़ा था। आ" ग्राम की गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे। चांदी हाजिर 200 रुपये टूटकर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 230 रुपये के नुकसान 39,285 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाल 1,000 रुपये के नुकसान से 75,000 रुपये सैकड़ा तथा बिकवाल 1,000 रुपये टूटकर 76,000 रुपये सैकड़ा पर आ गया।

Share it
Top