Home » वाणिज्य » रुपए में कमजोरी के बीच शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 179 अंक टूटा

रुपए में कमजोरी के बीच शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 179 अंक टूटा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:28 Jun 2018 6:31 PM GMT

रुपए में कमजोरी के बीच शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 179 अंक टूटा

Share Post

मुंबई, (भाषा)। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया जिसका असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा। चौतरफा बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 179 अंक से अधिक और टूटकर 35,037.64 अंक पर बंद हुआ।

इस तरह से शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बिकवाली दबाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूरसंचार व धातु के अलावा सभी वर्गों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। विश्लेषकों का मानना है कि कमजोर घरेलू मुद्रा तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी अंततः भारत जैसे ऊर्जा आयातक देशों पर भारी पड़ेगी।अमेरिका ने अपने सभी सहयोगी देशों से कहा है कि वे ईरान से सभी तरह के आयात नवंबर तक बंद कर दें। इससे वैश्व्कि बाजारों में तेल चढ़कर लगभग 78 डालर प्रति बैरल हो गया।

कारोबारियों का कहना है कि बाजार भागीदारों ने वायदा व विकल्प खंड में अपने लंबे सौदों की बिकवाली की। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में नरमी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 69.10 प्रति डॉलर पर आ गया। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 35,207.19 अंक पर कमजोर खुला। बिकवाली दबाव के कारण यह कारोबार के दौरान 34,937.15 अंक तक लुढ़का और बाद में मामूली सुधार के साथ अंततः 35,037.64 अंक पर बंद हुआ। यह कल की तुलना में 179.47 अंक की गिरावट दिखाता है।

बीते सत्र में सेंसेक्स 272.93 अंक टूटा था।वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 82.30 अंक टूटकर 10,589.10 अंक के निचले स्तर पर बंद हुआ।जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कमजोर वैश्व्कि रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार धारणा पर पड़ रहा है। रुपया भी अपने अब तक के निचले स्तर पर आ गया है। बिकवाली दबाव से आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.78ञ् टूटा। टाटा मोटर्स के शेयर में 2.69 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह कोल इंडिया का शेयर 2.23ञ्, आरआईएल का शेयर 2.13ञ्, एसबीआई 1.83ञ्, बजाज आटो 1.82 ञ्, मारुति सुजुकी 1.70ञ्, पावरग्रिड 1.70ञ्, यस बैंक 1.52 ञ्, एचडीएफसी 1.47ञ्, ओएनजीसी 1.34ञ् तथा हीरो मोटोकार्प का शेयर 1.01 प्रतिशत टूटा। वहीं लिवाली समर्थन से एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 1.79 प्रतिशत चढ़ा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.78ञ्, इन्फोसिस व विप्रो के शेयर में 1.01ञ् तक की तेजी आई।

Share it
Top