Home » वाणिज्य » अडाणी पोर्ट्स 1,950 करोड़ में करेगी मरीन इंफा का अधिग्रहण

अडाणी पोर्ट्स 1,950 करोड़ में करेगी मरीन इंफा का अधिग्रहण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:28 Jun 2018 6:45 PM GMT

अडाणी पोर्ट्स 1,950 करोड़  में करेगी मरीन इंफा का अधिग्रहण

Share Post

नई दिल्ली , (भाषा)। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज) ने।,950 करोड़ रुपये में मरीन इंफास्ट्रक्चर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड ाएमआईडीपीएला का अधिग्रहण करने का आज करार किया। अडाणी पोर्ट्स इस राशि में से।,562 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एमआईडीपीएल के बकाये का भुगतान में करेगी। अडाणी पोर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार से कहा , कंपनी ने एमआईडीपीएल की 97 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए लार्सन एंड टुब्रो , एमआईडीपीएल , एलएंडटी शिपबिल्डिंग लिमिटेड और अडाणी कट्टुपल्ली पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के एक सप्ताह में पूरा होने का अनुमान है। उसने कहा कि।,950 करोड़ रुपये की राशि में 388 करोड़ रुपये शेयरों की खरीद के लिए प्रस्तावित हैं तथा।,562 करोड़ रुपये एमआईडीपीएल का बकाये का भुगतान करने में इस्तेमाल होंगे।

Share it
Top