Home » वाणिज्य » भूषण स्टील समाधान से बैंक ऑफ इंडिया को मिलेंगे 1,993 करोड़

भूषण स्टील समाधान से बैंक ऑफ इंडिया को मिलेंगे 1,993 करोड़

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 May 2018 3:44 PM GMT

भूषण स्टील समाधान से बैंक ऑफ इंडिया को मिलेंगे 1,993 करोड़

Share Post

कोलकाता, (भाषा)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया को दिवालिया समाधान प्रक्रिया में भूषण स्टील के सफल निस्तारण से करीब 1,993 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ाएनसीएलटी) के तहत चली समाधान प्रक्रिया में भूषण स्टील का टाटा स्टील ने सफल अधिग्रहण किया है।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी . महापात्रा ने कहा कि इस राशि में निस्तारण प्रक्रिया में राशि में हुई कमी शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस राशि की प्राप्ति से बैंक का गैर - निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) का दबाव कम होगा और मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी। महापात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा , टाटा स्टील और भूषण स्टील से जुड़े एनसीएलटी के पहले सफल निस्तारण से बैंक को।,993 करोड़ रुपये पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत निस्तारण के लिए एनसीएलटी के पास भेजी गयी 12 कंपनियों की पहली सूची में बैंक ऑफ इंडिया का फंसे कर्ज का 8,300 करोड़ रुपये शामिल है। 27 ठ्ठणखातों की दूसरी सूची में बैंक के तीन हजार करोड़ रुपये फंसे हैं। उन्होंने कहा , जब सारे निस्तारण सफलतापूर्वक पूरे हो जाएंगे जो कि वित्त वर्ष 2018-19 में होने की उम्मीद है , बैंक के मुनाफा में वृद्धि देखने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि नीरव मोदी घोटाला मामले में पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया को 2,500 करोड़ रुपये लौटा दिये है। महापात्रा ने कहा कि बैंक खर्च - मुनाफा विश्लेषण आधार पर एटीएम की संख्या को तार्किक बनाने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा दिये गये कुल ठ्ठण में खुदरा , कृषि और सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

Share it
Top