Home » वाणिज्य » आईआईजीपी में इस साल 20 लाख डॉलर का निवेश

आईआईजीपी में इस साल 20 लाख डॉलर का निवेश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 5:46 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। टाटा ट्रस्ट्स, लॉकहीड मार्टिन और विज्ञान व प्रौद्योगिकीविभाग ा डीएसटा ने इस साल इंडिया इनोवेशन ग्रोथ प्रोग्राम ा आईआईजीपा 2.0 संस्करण के लिए20 लाख डॉलर निर्धारित किए हैं। यह योजना देश में स्टार्टअप को सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है।

इसका उपयोग कृषि, स्वास्थ्य सेवा, पानी, ऊर्जा और जीव विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी आधारित समाधान विकसित करने के लिए उद्यमियों को सहायता प्रदान करने और उद्यम लगाने के लिए शुरुआती धन प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
यह पहल देश भर के अन्वेषकों को बाजार में विचार पेश करने का अवसर प्रदान करता है।
डीएसटी के नवाचार, उद्यमिता और तकनीकी व्यावसायीकरण के कार्यक्रम प्रमुख हरकेश मित्तल ने संवाददाताओं से यहां कहा, w हम इस साल करीब20 लाख डॉलर निवेश कर रहे हैं। इस मद में हम सबकी बराबर हिस्सेदारी है।w
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लॉकहीड मार्टिन कॉर्पेरेशन और टाटा ट्रस्ट ने2017 में आईआईजीपी2.0 शुरू किया था। इस कार्यक्रम को पहला संस्करण2007 में शुरू हुआ था और एक दशक तक इस योजना ने करीब500 स्टार्टअप को सहयोग प्रदान किया।

Share it
Top