Home » वाणिज्य » आइडिया के साथ विलय 2018 तक पूरा होने की संभावना वोडाफोन

आइडिया के साथ विलय 2018 तक पूरा होने की संभावना वोडाफोन

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:27 Sep 2017 9:56 AM GMT

आइडिया के साथ विलय 2018 तक पूरा होने की संभावना वोडाफोन

Share Post

नई दिल्ली, दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया का कहना है कि उसका आइडिया सेल्युलर के साथ विलय सही रास्ते पर आगे बढ़ है और इसके वर्ष 2018 में पूरा होने की संभावना है। वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने यहां देश में पहली मोबाइल कांग्रेस के कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह निश्चित तौर पर होगा। उनसे दोनों कंपिनयों के विलय के संबंध में प्रश्न किया गया था।

सूद ने कहा कि विलय की प्रक्रिया में कई चरणों से गुजरना पड़ता है। इसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबा, दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण इत्यादि से अनुमति लेनी होती है। उन्होंने कहा, यह सभी प्रक्रियाएं सही रास्ते पर हैं और हम अपने कार्यक्रम के अनुसार इस विलया पर आगे बढ़ेंगे। विलय पूर्ण होने की समयसीमा के सवाल पर सूद ने कहा कि यह 2018 तक हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में दोनों कंपनियों ने आपस में विलय की घोषणा की थी। इनके विलय के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी जिसका मूल्य 23 अरब डॉलर और बाजार हिस्सेदारी 35 होगी।

Tags:    
Share it
Top