Home » वाणिज्य » एसबीआई को जानबूझ कर कर नहीं चुकाने वाले घोषित कर्जदारों से वसूलने हैं 25,104 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज

एसबीआई को जानबूझ कर कर नहीं चुकाने वाले घोषित कर्जदारों से वसूलने हैं 25,104 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 7:47 PM GMT

एसबीआई को जानबूझ कर कर नहीं चुकाने वाले घोषित कर्जदारों  से वसूलने हैं 25,104 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ःएसबीआईः को जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले धोषित।,762 कर्जदारों से 25,104 करोड़ रुपये वसूलने हैं। ऐसे कर्जदारों के पास देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कुल फंसे कर्ज का 27 प्रतिशत अकेले एसबीआई को वसूलना है। ये आंकड़े इस साल 31 मार्च तक के हैं। इस सूची में अगला नाम पंजाब नेशनल बैंक ःपीएनबीः का आता है। उसके।,120 घोषित डिफॉल्टरों के पास बैंक का 12,278 करोड़ रुपये फंसा है। इस तरह ऐसे बकाएदारों के पास सकरी बैंकों के फंसे कर्ज का 40 प्रतिशत यानी 37,382 करोड़ रुपये इन्हीं दोनों बैंकों के हिस्से का है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 के अंत तक जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 92,376 करोड़ रुपये का बकाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक यह आंकड़ा 76,685 करोड़ रुपये था। इस तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों ःएनपीएः में 20.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसी के साथ सालाना आधार पर विल्फुल डिफॉल्टरों की संख्या में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्च के अंत तक डिफॉल्टरों की संख्या बढ़कर 8,915 पर पहुंच गई है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 8,167 थी। जानबूझकर कर चूक के 8,915 मामलों में से बैंकों ने 32,484 करोड़ रुपये के।,914 मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट ःएफआईआरः दर्ज कराई है।

Share it
Top