Home » वाणिज्य » सोना 30 रुपए टूटा, चांदी 20 रुपए नरम

सोना 30 रुपए टूटा, चांदी 20 रुपए नरम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 April 2019 4:06 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली (वार्ता)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को को सोना 30 रुपये टूटकर 32,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चाँदी 20 रुपये नमर पड़कर 38,180 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सप्ताहांत पर पावार को सोना 1300 डॉलर प्रति औंस से नीचे रहा था। पावार को डॉलर में आयी नरमी से सोने में थोड़ा सुधार देखा गया, हालाँकि यह अब भी 1,300 डॉलर के नीचे बना हुआ है। सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,295 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.90 डॉलर की बढ़त में 1,298.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.11 डॉलर चमककर 15.06 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 30 रुपये टूटकर 32,820 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 32,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालाँकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर स्थिर रही। चाँदी की औद्योगिक ग्राहकी कमजोर रहने से इसमें भी लगातार तीसरे दिन नरमी देखी गयी। चाँदी हाजिर 20 रुपये लुढ़ककर 38,180 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा 5 रुपये की गिरावट लेकर 37,220 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के ाढमशः 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहेः-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम ः 32,830। सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम ः 32,650। चाँदी हाजिर प्रति किलोग्रामः 38,180। चांदी वायदा प्रति किलोग्राम ः 37,220। सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा ः 80,000। सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा ः 81,000। गिन्नी प्रति आठ ग्राम ः 26,400।

Share it
Top