Home » वाणिज्य » बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स फिर 33 हजार अंक के पार

बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स फिर 33 हजार अंक के पार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 5:49 PM GMT
Share Post

मुंबई, (भाषा)। अमेरिकाके फेडरल रिजर्व की नीतिगत बै"कके नतीजे से पहले बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स33 हजार अंक के पार निकल गया।
ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी निवेशकों के पूंजी निवेश बढ़ाने तथा सटोरियों के अपने बकाये सौदों को निपटाने के लिये खरीदारी करने से बाजार में तेजी का रुख रहा।
बंबई शेयर बाजारा बीएसईा का30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स139 अंकबढ़कर 33,136.18 अंक पर तथा निफ्टी30 अंक की तेजी के साथ10,155.25 अंक पर बंद हुआ।
दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। भारती एयरटेल सेंसेक्समें शामिल कंपनियों में सबसे अधिक बढ़त में रही।
सेंसेक्स ने आज मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान33,354.93 अंक केदिन के उच्चतम स्तर को छुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह139.42 अंक यानी0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ33,136.18 अंक पर बंद हुआ।
कल के सत्र में भी सेंसेक्स73.64 अंक चढ़ा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी10,227.30 अंक के दिन के उच्च स्तर को छूने के बादमुनाफावसूली निकलने से कारोबार की समाप्ति पर 30.90 अंक यानी0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ10,155.25 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकां एफपीआईा ने पिछले दिन344.16 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल731.17 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बिचौलिये भविष्य में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने पर नजर बनाये हुए हैं। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि करने से बाजार में उथल- पुथलआ सकती है। यदिबै"क का परिणाम उम्मीदों के अनुरूपरहा तो बाजार में अल्पावधि में उछाल देखने को मिल सकता है।
सरकारके बीते दिन चीनी पर20 प्रतिशत निर्यात शुल्क समाप्त करने के निर्णय से चीनी कंपनियों के शेयर में लिवाली को बढ़ावा मिला। बलरामपुर चीनी के शेयर8.90 प्रतिशत, धामपुर शुगर के0.90 प्रतिशत, केसीपी शुगर के5.28 प्रतिशत और गायत्री शुगर के2.54 प्रतिशत बढ़त में रहे। उगर शुगर के शेयर स्थिर रहे।
बैंकिंग समूह भी बेहतर स्थिति में लौट आये। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर1.24 प्रतिशत तक की तेजी में रहे।
सेंसेक्समें शामिल कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर सर्वाधिक4.39 प्रतिशत चढ़े। इसके बाद एनटीपीसी में2.11 प्रतिशत की तेजी रही। इनके अलावा एलएंडटी, एचडीएफसी लिमिटेड, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, विप्रो, कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर और आईटीसी के शेयर1.14 प्रतिशत तक बढ़त में रहे।
बीएसई के समूहों में दूरसंचार में सर्वाधिक2.36 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा रियल्टी, पूंजीगत वस्तुओं, टेक, पावर, तेल एवं गैस, इंफ्रा, आईटी, एफएमसीजी, बैंकिंग और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में भी बढ़त रही।
मूनाफावसूली के कारण धातु, हेल्थकेयर और ऑटो समूहों में गिरावट देखी गयी।
बीएसई का स्मॉलकैप और मिडकैप भी क्रमशः 0.31 प्रतिशत और0.22 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
एशियाई बाजारों में हांग कांग का हैंग सेंग0.19 प्रतिशत और सिंगापुर का बाजार0.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट0.33 प्रतिशत लुढ़क गया। जापान का निक्की सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहा।
यूरोपीय बाजारों में देर सुबह तक मिश्रित रुख देखा गया। जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स0.11 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि फ्रांस का पेरिस सीएसी40 0.05 प्रतिशत लुढ़क गया। ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई भी0.33 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Share it
Top