Home » वाणिज्य » ओएनजीसी की 40 लाख टन कच्चा तेल उत्पादन की योजना

ओएनजीसी की 40 लाख टन कच्चा तेल उत्पादन की योजना

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 Oct 2017 5:42 PM GMT

ओएनजीसी की 40 लाख टन कच्चा तेल उत्पादन की योजना

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी ने 2020 तक कच्चे तेल का उत्पादन 40 लाख टन और बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है। कंपनी के चेयरमैन शशि शंकर के अनुसार कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता 10 पतिशत घटाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को ध्यान में रखकर यह योजना तैयार की गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का 2017-18 में कच्चा तेल उत्पादन 2.26 करोड़ टन है जिसे वह 2021-22 तक बढ़ाकर 2.64 करोड़ टन करेगी। शंकर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश का कच्चा तेल आयात 2022 तक 10 पतिशत कम करने का आह्वान किया है। हमारी योजना इसी के अनुरुप है। हमारा ध्यान कच्चे तेल के उत्पादन को 40 लाख टन बढ़ाने पर है। साथ ही गैस उत्पादन को हम मौजूदा 6 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 11 करोड़ टन घनमीटर प्रतिदिन करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने का आह्वान दो साल पहले किया था। वर्ष 2013-14 में भारत अपनी जरूरत का 77 पतिशत कच्चा तेल आयात कर रहा था। इसे 10 पतिशत घटाने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 में भारत ने कच्चे तेल के आयात पर लगभग 1000 अरब डॉलर व्यय किया है।

Share it
Top