Home » वाणिज्य » कारदेखो का वार्षिक राजस्व 53 मिलियन डॉलर पहुंचा

कारदेखो का वार्षिक राजस्व 53 मिलियन डॉलर पहुंचा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 3:50 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। ःगिरनारसॉफ्ट के फ्लैगशिप पोर्टल कारदेखो ने आज वित्त वर्ष2018-19के लिए अपने वार्षिक परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में अपने समूचे बिजनेस में62प्रतिशत की शानदार राजस्व वृद्धि हासिल की है। यूज्ड कार ट्रांजैक्शन सर्विसेज बिजनेस से मिले राजस्व में साल दर साल140प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। बिजनेस यूनिट ने वित्त वर्ष2019में21मिलियन डॉलर की एग्जिट रन रेट दर्ज की। इस साल कारदेखो ने अपने प्रि-मार्केटिंग परिचालन खर्च को कम किया और यह8प्रतिशत गिरकर0.2मिलियन डॉलर रहा। साल के लिए ईबीआइटीडीए सकारात्मक बनी रही जिससे वित्त वर्ष2019-20में बिबजनेस में निवेश में मदद मिलेगी।

कारदेखो की चौथी तिमाही के परिणाम सबसे आशाजनक बने हुए हैं और वित्त एवं बीमा बाजार क्षेत्र में कारदेखो के ट्रांजैक्शन बिजनेस में तेजी से किये गये विस्तार के मद्देनजर,ग्रुप के राजस्व में70प्रतिशत तथा यूज्ड कार बिजनेस में340प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी का एग्जिट रेवेन्यू रन रेट ग्रोथ इस तिमाही में30प्रतिशत रही। कंपनी अपने नए कार बिजनेस की पी में भी43प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हासिल करने में सक्षम हुई।

Share it
Top