Home » वाणिज्य » होंडा कार्स को।,577 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के लिए हरित मंजूरी

होंडा कार्स को।,577 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के लिए हरित मंजूरी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 7:34 PM GMT

होंडा कार्स को।,577 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के लिए हरित मंजूरी

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। होंडा कार्स को राजस्थान के तापूकारा संयंत्र के विस्तार की परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस विस्तार पर।,577 करोड़ रुपये खर्च करेगी। होंडा कार्स इंडिया लि. ःएचसीआईएलः अलवर जिले के तापूकारा कारखाने की उत्पादन क्षमता बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा वह अपने उत्पादों की लागत कम करने के लिए कई कार कलपुर्जों का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण करने की भी तैयारी में है। कंपनी के प्रस्ताव की पिछले महीने विशेषज्ञ समिति ने समीक्षा की थी। समिति की सिफारिशों के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने इसके विस्तार को हरी झंडी दे दी है। मंत्रालय द्वारा इस बारे में एचसीआईएल को जो पत्र भेजा गया है उसमें हरित मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई है। कंपनी ने एल्युमीनियम गलाने की क्षमता को 20,000 टन सालाना से 30,000 टन सालाना, प्रोपेन स्टोरेज को 50 टन से बढ़ाकर 100 टन करने और बिजली बैकअप क्षमता को 4.9 मेगावाट से 37.3 मेगावाट करने का प्रस्ताव किया है। एचसीआईएल ने सूचित किया है कि उसका कुल जमीन क्षेत्र 17.68 लाख वर्ग मीटर है जो प्रस्तावित विस्तार के लिए पर्याप्त है। कंपनी इस विस्तार पर कुल।,577 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Share it
Top